सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर महाभारत जारी है. आज मंदिर के कपाट खुलने हैं. सुबह से ही महिला श्रद्धालु मंदिर के आसपास जमा हो रही हैं. महिलाओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. भारी तादाद में पुलिस बल मंदिर के बाहर तैनात है.
Protest in sabrimala against supreme court verdict allowing women to enter in historical temple.