केरल के कोचीन शिपयार्ड में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां के शिपयार्ड में एक धमाका हुआ. इसके बाद कम से कम चार लोगों के मरने की खबर आ रही है. इस हादसे में 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. अभी तक इसकी सटीक कारण नहीं पता चल पाया है. बताया जा रहा है कि यहां एक कैंटेनर के वाटर टैंकर में धमाका हुआ, जिसके कारण आग लग गई. ये धमाका सागर भूषण टैंक में हुआ है. घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.