बिहार के कटिहार में सीएम नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा पर लोकसभा सांसद दुलाल चंद और पार्टी के कार्यकर्ता के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. दरअसल सांसद महोदय से कार्यकर्ता ने हालचाल पूछ लिया तो सांसद को उसके लहजे पर गुस्सा आ गया और वो बुरी तरह बिफऱ गए
Bihar: JDU MP erupts with party worker publicly in katihar