भारत में iPhone 7 और iPhone 7 Plus मिलने शुरू हो गए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपये है, लेकिन एयरटेल एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत iPhone 7 के 32GB वैरिएंट को 19990 रुपये में दे रही है. हालांकि इसमें कई पेंच हैं. इस वीडियो के जरिए समझिए कि एयरटेल का यह ऑफर काम कैसे करता है.
iPhone 7 and iPhone 7 Plus in indian market airtel offer for iPhone 7