41 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्रा पर प्रस्थान कर रहा है. शुभांशु शुक्ला आज दोपहर 12:00 बजे नासा के मिशन पर रवाना होंगे. उनके साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री केनेडी स्पेस सेंटर से रवाना होंगे. 41 साल पहले राकेश शर्मा अंतरिक्ष गए थे, जिन्होंने कहा था, 'सारे जहाँ से अच्छा'. शुभांशु शुक्ला 14 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेंगे और गगनयान मिशन के लिए चुने गए हैं.