आज का दिन भारत की बेटियों का है। महिला हॉकी में आज भारत की बेटियां टोक्यों मे इतिहास रचने उतरेंगी. महिला हॉकी में अर्जेंटीना के साथ आज सेमीफाइनल है. पूरे देश में जोश और जुनून है। एक ही आवाज उठ रही है. भारत की बेटियो ने जबसे ऑस्ट्रेलिया को मात दी. अब एक जीत से, बस एक कदम टीम आगे बढ़ी तो बन जाएगी बात. भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, सिल्वर पक्का हो जाएगा, गोल्ड के सपने सज जाएंगे. बस जरूरी ये है कि भारत आक्रामक होकर खेले. भारत के हक में जो सबसे बड़ी बात है वह उनके खिलाडियों की फिटनेस. देखें वीडियो.
Indian women's hockey team is competing against Argentina in the Olympic semifinal. Now with just a win, the Indian women's team will be into the final. According to the experts, if India plays aggressively, these girls will create a history. Watch video.