ऑपरेशन कोल्ड: एक ऐसा ऑपरेशन जो पाकिस्तान से लगी सीमा पर जारी है. कड़ाके की ठंड के बीच जवान दो-दो चुनौतियों से निपट रहे हैं. एक तो उन्हें कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. एक बार फिर आतंकी घुसपैठ की तैयारी है. लेकिन भारतीय जवान भी जवाब देने के लिए तैयार हैं.