कोरोना काल में दुनिया के सबसे प्रभावित देशों की कतार में इस वक्त हिंदुस्तान भी आ खड़ा हुआ है. सिस्टम की नाकामयाबियों, चरमराती व्यवस्थाओं के बीच हर तरफ सिसकियां हैं, लोगों की चीखें हैं और मदद की गुहार है. हर किसी को अपनी और अपनों की जान को लेकर खौफ है. ऐसा लग रहा है कि सभी किसी इम्तिहान से गुजर रहे हैं. लेकिन हमने उम्मीदों को दामन अब भी नहीं छोड़ा है. इस मुश्किल दौरा में भी आपका पसंदीदा चैनल आजतक, हम मोड़ पर आपके साथ खड़ा है.