इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स के पांचवे सत्र बीइंग मिस बॉस- कोलैबोरेटिंग नॉट कंपीटिंग में क्लोविया की फाउंडर सदस्य सौम्या कांत और इंटिग्रेटेड क्रॉप मैनेजमेंट इक्रीसात की ममता शर्मा और लेखिका कनिका ने शिरकत की. इस दौरान सौम्या ने कहा कि देहरादून जैसे छोटे शहर में लॉन्जरी खरीदने में उन्हें दुकान पर पुरुष दुकानदार मिलते थे. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर लॉन्जरी होम डेलिवरी प्लैटफॉर्म की शुरुआत की. इक्रीसात की ममता शर्मा ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी बेहद कम है. देखिए पूरा वीडियो.......
Soumya Kant, founding member of Clovia said that Lingerie industry was male-dominated.