1962 के बाद एक बार फिर चीन की नीयत बेईमान हो रही है .. जमीन के बाद अब समुद्र में भी चीन ने भारत को घेरना शुरु कर दिया है .. और बार बार युद्ध की ओर इशारा कर रहा है .. इसकी ताजा मिसाल है हिंदमहासागर में चीन के जंगी जहाजों का तैनात होना ... आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय नौ सेना ने हिंद महासागर में चीन के जहाजों की अचानक बढ़ती तादात दर्ज की है .. ये हरकत भारत के माथे पर शिकन लाने के लिए काफी है.