आईआईटी कानपुर में आज गोल्डन जुबली दीक्षांत समारोह में कुछ नया होने जा रहा है. ऐसा पहली होगा जब आईआईटी छात्र गाउन में डिग्री नहीं लेंगे. बल्कि इसके बजाय छात्र कुरता-पजामा और दुपट्टे में होंगे.