भारतीय सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के खूंखार कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया. लेकिन आतंक का तांडव रचने वाले की मौत से उसके मददगार बौखला गए हैं. सुरक्षाबल के जवान जब पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में रियाज नायकू को मार गिराने के बाद मुठभेड़ स्थल से लौट रहे थे, तब प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव किया. लाठी डंडे, टिन के बड़े शीट लिए वो सेना की गाड़ी पर चारो तरफ से टूट पड़े. इस वीडियो में देखिए हल्ला बोल में जब रियाज नायकू मुठभेड़ पर चर्चा हो रही थी तो अंजना ओम कश्यप ने पत्रकार माजिद हैदरी से कहा कि अपना प्रोपेगेंडा बंद कीजिए तो फिर क्या हुआ.
Indian armed forces on Wednesday killed Hizbul commander Riyaz Naikoo in his native village. After the elimination of Riyaz Naikoo, when security forces were returning a large mob attacked them with stones and sticks. While debating on the issue of militancy in the valley, Anjana Om Kashyap slams Journalist Majid Haidari. Watch the video to know more.