हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के रेयान स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में स्कूल प्रबंधन के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अधिकारी गुरुग्राम के रेयान स्कूल के प्रबंधन से जुड़े हुए हैं. इस मामले में अब आरोपी कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सीबीआई जांच के लिए प्रद्युम्न के पिता सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं.