गुड़गांव पुलिस ने प्रद्युम्न की हत्या के आरोपी कंडक्टर को अमानवीय यातनाएं दीं गईं. पुलिस ने उसे इतना पीटा कि वो टूट गया और एक सफेद झूठ सच मानने के लिए मजबूर हुआ. ये तमाम दावे खुद अशोक ने किए हैं. आजतक के सामने अशोक ने ये माना है कि पुलिस ने उसे बेइंतहा तकलीफें दीं ताकि वो प्रद्युम्न की हत्या का पाप अपने सिर पर ले.