जम्मू शहर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां बस के अंदर एक धमाका हुआ है. धमाके की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. जिस जगह ये धमाका हुआ है वह भीड़भाड़ वाला इलाका है. ऐसे में पुलिस तुरंत वहां पहुंचे लोगों को वहां से हटा रही है. इस धमाके में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये धमाका सुबह करीब 11.30 बजे हुआ था, घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ये ब्लास्ट राज्य परिवहन की बस में हुआ है, जिस दौरान ये धमाका हुआ बस जम्मू के बस स्टेशन पर ही खड़ी हुई थी. कुछ सवारियां उस दौरान बस में ही थे.
At least five people have been injured in an explosion that took place at the Jammu bus stand on Thursday. Several people were reportedly injured in the blast that reportedly took place inside a bus. Police have cordoned off the area. Nature and the cause is being ascertained, police have said. Injured people have been admitted to the Bakshi Nagar hospital.