ग्लोबल विलेज दुबई का एक प्रमुख पारिवारिक मनोरंजन और सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र है जहां आपको एक अलग तरह की खरीदारी का अनुभव मिलता है. यहां 30 मंडपों में विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया जाता है. ग्लोबल विलेज में विभिन्न प्रकार के भोजन के कई विकल्प हैं साथ ही यहां के फैंटेसी आइलैंड पर बच्चों के झूलों से लेकर कई तरह के रोमांचक झूलें हैं. 1997 में शुरू किया गया ग्लोबल विलेज पहली बार क्रीकसाइड पर बना, उसके बाद ओड मेथा फिर दुबई फेस्टिवल सिटी में बना. इसके बाद 2005 में शेख मोहम्मद बिन ज़ाएद रोड एक्ज़िट 37 पर इसे स्थाई जगह मिल गई.