अगर किसी बच्चे का चेहरा किसी हादसे में खराब हो जाए तो क्या उसके सामाजिक अधिकार भी छीन लिए जाने चाहिए. नहीं, उस बच्चे को तो समाज की सहानुभूति और हौसला अफजाई की जरूरत होती है. लेकिन राजस्थान के धौलपुर में 11 साल की बच्ची ऐसे ही मानसिक उत्पीड़न से गुजर रही है. प्रिया का चेहरा बचपन में झुलसकर खराब हो गया था. अब स्कूल वाले उसे एडमिशन नहीं दे रहे हैं.