साल 2005 में एक के बाद एक तीन बम धमाकों ने दिल्ली को दहला दिया था. धमाके दिल्ली में हुए और खौफज़दा पूरा देश था. एक एक करके करीब 11 बरस बीत गए...और अब वो दिन आया जब धमाके के आरोपियों को सजा सुनाई जानी थी.
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में धमाके का मास्टरमाइंड डार को बताया था...डार लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय संचालक रहा है.