राजधानी दिल्ली सन्न है क्योंकि एक ही घर में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की खबर पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. ज्यादातर शव रस्सी से लटके हुए थे. कुछ के चेहरे ढके थे तो कुछ के हाथ-पैर बंधे हुए थे. केस की जांच धार्मिक एंगल से भी हो रही है, क्योंकि मौके से धार्मिक दस्तावेज और हाथ से लिखे कुछ कागज भी मिले हैं.