दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री देने के ऐलान पर बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को घर दिए जा रहे हैं, जहां पर झुग्गी वहीं पर मकान की योजना के तहत मोदी जी के संकल्प को पूरा किया जा रहा है, इसलिए केजरीवाल ने बौखला कर आनन-फानन में 200 यूनिट बिजली का ऐलान कर दिया.