फिर एक जवान ने वीडियो के जरिए अपने दर्द को दुनिया के सामने रखा है. सीआरपीएफ में जवान मीतू सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि उनकी बहाली तो अर्द्धसैनिक जवान के तौर पर हुई थी लेकिन असल में उन्हें काम क्या परना पड़ता है.
सीआरपीएफ के जवान ने बताया कि उन्हें साहब की बूट पॉलिश से लेकर बगान में कुदाल चलाने का काम भी करना पड़ता है. घर के कुत्ते की देखभाल का जिम्मा भी इन्हीं के कंधे पर होता है. देखिए दर्द बयां करता जवान का वीडियो.