कोरोना वायरस को रोकने के लिए सबसे अहम है कोरोना का चेन तोड़ना. देश में कोरोना से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दिल्ली में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की एक और पहल सामने आई है. ग्रेटर कैलाश की पुलिस चौकी में गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए पुलिस वाले मास्क और सेनेटाइजर बना रहे हैं. दरअसल, गरीब और ज़रूरत मंद लोगों के पास मास्क और सेनेटाइजर खरीदने के लिए पैसे नहीं है ऐसे में महिला पुलिस कर्मी अपने पुलिस स्टेशन में अपने काम के साथ-साथ मास्क भी बना रही है. देखिए आजतक संवदादाता अनुज मिश्रा की ये रिपोर्ट.