जनवरी के पहले सप्ताह में ठंड ने पूरे दिल्ली एनसीआर को जमा दिया है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और दिल्ली में बर्फीली हवाएं कहर ढा रही हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है. दिल्ली की सड़कों पर लोगों को रात गुजारना मुश्किल हो गया है. आज दिल्ली में कोहरे से कुछ राहत है लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरा लगातार कहर ढा रहा है. कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित है. कई ट्रेनें 10 से 56 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि 28 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं.