पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. ये बैठक 21 अगस्त को शाम 6 बजे बुलाई गई है. इस मीटिंग में आने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार किया जाएगा। केंद्र सरकार की योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट पर भी चर्चा की जायेगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.