पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के लिए फैसला सुनाए जाने के बाद यूपी के एटा में राम मंदिर के लिए 2100 किलो के विशाल घंटे के निर्माण में तेजी आ गई है. घंटा उद्योग से जुड़े 100 कारीगर इसे करीब तीन महीने में तैयार कर लेंगे. रामलला के लिए बन रहे इस विशाल घंटे की कीमत 12 से 15 लाख बताई जा रही है. विशाल घंटा बना रहे कारीगरों की मानें तो घंटे के लिए जलेसर की मिट्टी विशेष है जिसके कारण घंटे में झंकार अच्छी आती है. अयोध्या में रामलला के मंदिर के लिए बन रहे अब तक के सबसे बड़े घंटे को लेकर यहां के घंटा व्यवसाई उत्साहित हैं.