विसनगर में रैली के दौरान पाटीदारों ने हंगामा कर दिया. जिस दौरान रुपाला स्टेज पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, तभी वहां पर करीब 200 से ज्यादा महिलाएं आ गईं और थाली-बेलन के साथ विरोध जताने लगीं. पाटीदार विसनगर विधायक ऋषिकेश पटेल का विरोध कर रहे थे. हंगामा बढ़ा तो केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम छोड़कर जाना ही मुनासिब समझा.