असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने विवादित बयान दिया है. पुरोहित ने कहा कि ईमान की बात है कि भारत चीन से युद्ध करने में डरता है. हम बचने की कोशिश करते हैं. चीन हमसे ताकतवर है, जबकि वो हमसे दो साल आगे पीछे ही स्वतंत्र हुआ है.