मंगलवार को एमिटी यूनिवर्सिटी ट्विटर पर ट्रेंड करती रही. दरअसल 28 अगस्त को एमिटी यूनिवर्सिटी के नोएडा सेक्टर 125 स्थित कैंपस में पार्किंग को लेकर दो छात्रों हर्ष यादव और माधव चौधरी का दो लड़कियों से विवाद हो गया. आरोप है कि इसके बाद लड़कियों ने 25 लड़के बुलाकर दोनों की पिटाई करवा दी. आजतक उस घायल स्टूडेंट के घर पहुंचा, देखिए क्या है पूरा मामला.