नौसेना के नए प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने आज पदभार संभाल लिया. एडमिरल करमबीर सिंह ने एडमिरल सुनील लांबा से पदभार लिया. एडमिरल लांबा आज रिटायर हो गए. नए नौसेना प्रमुख का पूरे सम्मान के साथ स्वागत हुआ और उनको पदभार सौंपा गया.
गौरतलब है कि अंडमान और निकोबार कमान के मुखिया बिमल वर्मा ने करमबीर सिंह की नए नेवी चीफ के तौर पर नियुक्ति को चुनौती दी थी. वर्मा ने सबसे सीनियर अफसर होने के बावजूद शीर्ष पद के लिए नजरअंदाज करने का मामला उठाया था. उनका मामला सशस्त्र बल अधिकरण (एएफटी) के समक्ष लंबित है, जबकि रक्षा मंत्रालय ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया है.
After serving for more than four decades, Chief of Naval Staff Admiral Sunil Lanba passed on the baton to Vice Admiral Karambir Singh, who took over as the Navy chief at a ceremony in South Block on Friday. The switch-over is taking place in the backdrop of a succession row triggered by Andaman and Nicobar command chief Bimal Verma challenging the appointment of Karambir Singh as the new chief.