उत्तर प्रदेश में कई ऐसे गांव हैं, जहां अब तक बिजली के खंबे नहीं गड़े. बिजली की तार नहीं पहुंची. लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. ऐसे ही गांवों में और सूबे के शहरों के हर घर में योगी सरकार ने बिजली पहुंचाने का वादा किया है. मगर योगी के वादे में बिजली चोर पलीता लगा रहे हैं. इसी बिजली चोरी की 'आज तक' ने पड़ताल की है. बिजली चोरी पर देखिए रियलटी चेक.