पंजाब के तरनतारन में एक भाभी ने अपनी ही ननद का कत्ल कर दिया और फिर सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश को जला डाला. इसके बावजूद उसका गुनाह छिप ना सका. दरअसल ननद को भाभी के अवैध संबंधों का पता था, जिसके कारण भाभी ने अपनी ननद की जान ले ली.