दिल्ली में जानलेवा स्मॉग को पंच मारने वाली एक राहत भरी खबर के साथ...दिल्ली में फिर से लागू होने वाली है ऑड इवन योजना...दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि योजना सोमवार यानी 13 नवंबर से शुरू होगी..और 5 दिन तक चलेगी....इससे ट्रैफिक में कमी आएगी और प्रदूषण पर कुछ कंट्रोल किया जा सकेगा...हालांकि सरकार ने ये फैसला भी बहुत देर से लिया है..पिछले 3 दिन से दिल्ली-एनसीआर के लोग जान जोखिम में डालने वाले स्मॉग से जूझ रहे हैं.