मोदी 2.0 की 100 दिनों की पारी पूरी हुई. इस पारी की ऑपनिंग जोड़ी के तौर पर नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह उतरे. तब ये लग गया था कि जमकर चौके-छक्के लगेंगे. और हुआ भी यही. सत्ता की पारी की पहली बोल से अमित शाह ने फ्रंटफुट पर खेलना शुरू किया था. उसने अभूतपूर्व और एतिहासिक फैसलों की बारिश कर दी. जिस अंदाज में अमित की धुआंधार पारी जारी है. वो उन्हें पीएम मोदी के मन का मैन ऑफ द मैच बनाता है. वीडियो देखें.