उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में गढ़वाल मंडल के 26 और कुमाऊं मंडल के 23 विकासखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपना वोट डाला. मतदान प्रक्रिया को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मानसून के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.