उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है. चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और पानी तेज गति से आगे बढ़ रहा है. आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका है, लिहाजा आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. इससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है. आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर रवाना हुई हैं. श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट है. उत्तराखंड के प्रमुख सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि चमोली में ग्लेशियर टूटने से 100-150 के हताहत होने की आशंका है.
A part of the Nanda Devi glacier broke off Sunday morning in Uttarakhand, resulting in widespread damage. Around 100-150 people are missing due to large-scale flooding in Uttarakhand's Chamoli district.