उत्तराखंड सरकार ने राज्य भर के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल करने का निर्णय लिया है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार, "यह देवभूमि उत्तराखंड है, जिसे सैन्यधाम के नाम से जाना जाता है," और उनका मानना है कि सैन्यधाम होने के नाते बच्चों को सैनिकों की वीरता की गाथाएं बताना उनका कर्तव्य है.