धराली में भारी बारिश के कारण फंसे लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आईटीबीपी ने अब तक 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. सेना के जवानों ने भी शुरुआत में लगभग 20 लोगों को वहां से निकाला. एसडीआरएफ की तरफ से भी लगभग 80 लोगों को निकालने का दावा किया गया है. गंगोत्री नेशनल हाईवे के पास लगातार बारिश के कारण अधिकारी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, लेकिन आईटीबीपी और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन्स को अंजाम दे रहे हैं.