जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन, जो अपने प्रसिद्धि के कारण प्रमुख पर्यटन स्थल है, एक बार फिर आज सुबह खोल दिया गया है. मानसून के बाद इस जोन को पर्यटकों के लिए खोला गया है और इसके साथ ही अन्य पर्यटन जोनों में भी रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू की गई है. पर्यटकों के खिले चेहरे इस बात के गवाह हैं कि वे इस अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित हैं.