उत्तरकाशी में आई भीषण तबाही पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. दिल्ली और देहरादून से एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना की टीमें उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गई हैं. घायलों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और ऋषिकेश एम्स में अतिरिक्त बेड आरक्षित किए गए हैं. हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैयार हैं. हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश है.