उत्तरकाशी में 5 अगस्त को आई तबाही ने अपने पीछे बर्बादी के कई निशान छोड़े हैं. धराली गांव पूरी तरह तबाह हो चुका है और एक गुलजार बाजार कब्रिस्तान में बदल गया है. मलबे के नीचे कई जिंदगियां दबी हुई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन बचाव कार्य की राह आसान नहीं है. आपदा के बाद हर्षिल में एक कृत्रिम झील तैयार हो रही है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है.