उत्तरकाशी में भारी भूस्खलन और मलबे के कारण बटवारी कस्बा पूरी तरह से मलबे में दब गया है. यहां 50 से अधिक स्थानीय लोग और सेना के 10 से अधिक जवान लापता बताए जा रहे हैं. गंगोत्री और हर्षिल को जोड़ने वाला प्रमुख पुल भी बह गया है, जिससे सड़क मार्ग से राहत और बचाव कार्य में बड़ी बाधा आ रही है. देहरादून, ऋषिकेश और उत्तरकाशी से टीमें भटवाड़ी और आगे के इलाकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.