उत्तराखंड में ग्लेशियरों के पिघलने से बनी झीलें अब एक बड़ा खतरा बन रही हैं. हाल ही में हुए एक अध्ययन में उत्तराखंड की 426 झीलों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 25 झीलें संवेदनशील पाई गईं. इन संवेदनशील झीलों में से 6 झीलें ऐसी हैं जो 'मोस्ट डेंजर' श्रेणी में आती हैं, जबकि 6 'मॉडरेट डेंजर' और 13 'कम खतरनाक' श्रेणी में हैं.