उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से खीर गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया और जानलेवा सैलाब आ गया. मलबे के साथ तेज धार में आया पानी धराली गांव के एक हिस्से को सपाट कर चुका है. अब वहां सिर्फ एक झील दिखाई दे रही है. उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें उत्तरकाशी के कई क्षेत्र शामिल हैं. रेनफॉल पैटर्न में बदलाव और इंटेंस इवेंट्स की संख्या बढ़ने की बात कही गई है.