उत्तराखंड के धराली में आई भीषण तबाही के 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पाया है. भूस्खलन और बादल फटने के कारण कई रास्ते टूट गए हैं और पुल ढह गए हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है. एनडीआरएफ के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 150 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. हालांकि, जिस जगह बादल फटा, उसके पास सेना का कैंप होने के कारण अभी भी 11 जवान लापता बताए जा रहे हैं.