पहाड़ी इलाकों में जल प्रलय ने भारी तबाही मचाई है. कई घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं और सड़कें तथा पुल बह गए हैं, जिससे दूरदराज के इलाकों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के हजारों जवान दिन-रात बचाव कार्य में लगे हुए हैं. विषम परिस्थितियों में, जहां पानी का बहाव तेज है, वहां अस्थायी पुल बनाकर लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है.