विश्व कप में खेलेगा उत्तराखंड का लाल आर्यन

ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचने और जश्न मनाने के साथ आर्यन के चयन से हल्द्वानी में उत्सव का माहौल है. जब से परिवारीजनों और आसपास के लोगों को आर्यन की अंडर 19 टीम में चयन होने की सूचना मिली उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी.

Advertisement
आर्यन जुयाल आर्यन जुयाल

अंकुर कुमार

  • हल्द्वानी,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के रहने वाले आर्यन जुयाल का आईसीसी अंडर 19 में 2018 में होने वाले विश्व कप के लिए चयन हुआ है. जुयाल के इस उपलब्धि से खेल प्रेमियो में खुशी की लहर है. उत्तराखण्ड मूल के लोगों का अंतराष्ट्रीय लेवल पर पहुंचने वाले शहरों में हल्द्वानी शहर का नाम भी जुड़ गया है.

ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचने और जश्न मनाने के साथ आर्यन के चयन से हल्द्वानी में उत्सव का माहौल है. जब से परिवारीजनों और आसपास के लोगों को आर्यन की अंडर 19 टीम में चयन होने की सूचना मिली उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी. आर्यन 6 साल से ही क्रिकेट खेलने लगे थे, जिसके बाद वह हल्द्वानी स्टेडियम और देहरादून क्रिकेट अकेडमी से मुरादाबाद पहुंच गए. उत्तर प्रदेश से क्रिकेट खेलने वाले आर्यन 16 साल के हैं.

Advertisement

12वीं क्लास के छात्र आर्यन का वीनू मांकड़ ट्रॉफी के 5 मैचों में सर्वधिक 401 रन बनाने का रिकॉर्ड है. आर्यन बतौर विकेट कीपर और बल्लेबाज़ अपनी टीम में शामिल हुए हैं. आज हल्द्वानी पहुंचने पर आर्यन का जबरदस्त स्वागत किया गया. खेल प्रेमियों, स्कूली बच्चों और परिवार के लोगों ने जमकर खुशी मनाते हुए आर्यन को शुभकामनायें व आशीष दिया. आर्यन भी अपनी इस कामयाबी से बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.

आर्यन के पिता छोटी सी उम्र में आर्यन की इस कामयाबी पर बेहद गदगद हैं. पिता संजय जुयाल पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने आगामी अंडर19 विश्व कप के लिए आर्यन और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी है. वहीं आर्यन के कोच ने इस उपलब्धि को पूरे उत्तराखण्ड के लिए गौरव बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement