उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यह दुर्घटना भट्टा गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार दो गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक गाड़ी सीधे पास की दुकान में घुस गई. हादसे का पूरा घटनाक्रम पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, घटना के समय दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं और अचानक मोड़ पर एक-दूसरे से टकरा गईं. टक्कर के बाद एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गया, जिससे दुकान को भी खासा नुकसान पहुंचा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी लोग सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: देहरादून के विकासनगर में भीषण सड़क हादसा, बस और लोडर की टक्कर में 2 की मौत, 14 घायल
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दी. मसूरी इंचार्ज ने जानकारी दी कि किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. इसलिए अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि, पुलिस ने दोनों वाहन चालकों से पूछताछ की है और CCTV फुटेज को जांच में शामिल कर लिया गया है.
देखें वीडियो...
यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरनाक परिणाम की ओर इशारा करती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ सेकंड की चूक बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है.
सागर शर्मा