उत्तराखंड: कुंभ मेले के लिए अंग्रेजी सीख रहे हैं पुलिसकर्मी

कुंभ के दौरान बहुत सारे विदेशी सैलानी आते हैं अंग्रेजी ना आने की वजह से पुलिसकर्मी उनकी भाषा नहीं समझ पाते. इसी कारण पुलिस उनकी मदद भी नहीं कर पाती है.

Advertisement
हरिद्वार में हर की पौड़ी किनारे स्नान करते श्रद्वालु. (फ़ाइल फोटो) हरिद्वार में हर की पौड़ी किनारे स्नान करते श्रद्वालु. (फ़ाइल फोटो)

aajtak.in

  • हरिद्वार,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

  • कुंभ के लिए पुलिसकर्मियों को दी जा रही अंग्रेजी की ट्रेनिंग
  • साल 2021 में हरिद्वार में होना है महाकुंभ का आयोजन

उत्तराखंड में शुरू हो रहे कुंभ मेले में आने वाले विदेशी सैलानियों की भाषा समझने के लिए पुलिसकर्मियों को अंग्रेजी सिखाई जा रही है. मेले में ड्यूटी के दौरान तैनात रहने वाले सभी पुलिसकर्मियों को एक महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हरिद्वार में 40वीं वाहिनी स्थित आईआरबी द्वितीय के कमांडेंट मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरूआत की गई. फिलहाल वाहिनी के 50 पुलिसकर्मी इस कोर्स में भाग ले रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़े-उत्तराखंड में 5 मार्च से बिगड़ेगा मौसम, सेना के कैंपों में एवलांच की चेतावनी

करियर एंड एजुकेशन इंस्टीट्यूट की ओर से ट्रेनिंग करा रहे आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जवानों को ड्यूटी के दौरान विदेशी नागरिकों से बातचीत और भाषा समझ ना आने की समस्या को देखते हुए इस कोर्स की शुरुआत की गई है. जिसमें काफी संख्या में जवानों ने भाग लेना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े-उत्तराखंड में बढ़ेगी बेरोजगारी, चरमरा सकती हैं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

इस कैंप के मीडिया प्रभारी नरेश जखमोला ने कहा, "कुंभ के दौरान बहुत सारे विदेशी सैलानी आते हैं. अंग्रेजी ना आने की वजह से पुलिसकर्मी उनकी भाषा नहीं समझ पाते. जिस कारण उनकी मदद कर पाना मुश्किल हो जाता है. इस समस्या को देखते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर गोपाल कृष्ण की तरफ से यह कोर्स कम कीमत पर कराया जा रहा है. अगर कोर्स के परिणाम अच्छे रहे तो आने वाले समय में और भी कक्षाएं शुरू की जायेगीं."

Advertisement

आपको बता दें कि साल 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. सरकार इस मेले को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी में जुटी हुई है. 11 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि के दिन कुंभ का पहला शाही स्नान होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement