उत्तराखंड में भूस्खलन, भीरी में केदारनाथ हाइवे बंद, कई यात्री फंसे

इस घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. इससे पहले मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
केदारनाथ की फाइल फोटो केदारनाथ की फाइल फोटो

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाइवे भीरी में बंद हो गया. करीब 2 घंटे से बंद हाइवे पर सैकड़ों यात्री और स्थानीय लोग फंसे हैं. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. इससे पहले उत्तराखंड के कई हिस्सों में पहाड़ दरकने की खबर आई थी. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

हाल में मसूरी-देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी के मुख्य गेट के पास बारिश के चलते भारी भूस्खलन हुआ. इस दौरान पहाड़ी से सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे. इन बोल्डर को जेसीबी की मदद से हटाया और तोड़ा गया. सड़क पर बोल्डर गिरने और भूस्खलन होने से लोगों की आवाजाही ठप हो गई. इसके अलावा उत्तराखंड में बारिश से हालात नाजुक हो गए हैं.

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. राज्य में इन दिनों मूसलाधार बारिश लगातार हो रही है. मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी राज्यों पर कुदरत का कहर जारी है. ऋषिकेश, कुल्लू, हल्द्वानी और देहरादून ऐसे इलाके हैं, जहां बारिश का प्रकोप सबसे ज्यादा है. हल्द्वानी में भूस्खलन और तेज धार की कटान से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग में भी चिल्ली इलाके में रास्ते पर नदी की धार ने कब्जा जमा लिया है, साथ ही सड़कें जाम हो गई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement