उत्तराखंड में कई IAS-PCS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस के बाद आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा नियुक्त किया गया है. ईवा आशीष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:38 AM IST
  • उत्तराखंड सरकार ने किए IAS के ट्रांसफर
  • वीके कृष्ण कुमार से अपर सचिव गृह का पदभार हटा

उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस के बाद आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा नियुक्त किया गया है. ईवा आशीष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है.

वीके कृष्ण कुमार से अपर सचिव गृह का पदभार हटा लिया गया है. इसके अलावा, आनंद स्वरूप से भी निबंधक सहकारिता का पदभार हटा लिया गया. आलोक कुमार पांडे अपर सचिव सहकारिता तथा निबंधक सहकारिता बनाए गए हैं. 

Advertisement

उमेश नारायण पांडे निदेशक कर्मचारी बीमा योजना बने हैं. वहीं, अभिषेक त्रिपाठी से अपर आवास आयुक्त एवं संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी ले ली गई है. प्रकाश चंद्र दुमका केा अपर आयुक्त आवास बनाया गया है.

चंद्र सिंह मार्तोलिया से अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा का पदभार लिया गया है. रामजी शरण शर्मा को सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा, मोहन सिंह बर्निया को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में सचिव की जिम्मेदारी दी गई.

हरवीर सिंह को एडीएम प्रशासन नैनीताल तथा सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपूर्वा पांडे संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाई गई हैं. इसके अलावा विशाल शर्मा को नगर आयुक्त नगर निगम, रुद्रपुर बनाया गया है. इसके अलावा, भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement